My Blog List

Friday, 2 October 2015

नोटों पर है जिसका फोटो वो हैं मेरे गांधी जी

समस्त संसार जिसमें है समाया वो हैं मेरे गांधी जी
नोटों पर है जिसका फोटो वो हैं मेरे गांधी जी

काले गोरे का भेद मिटाया और दिया एक नया इतिहास
किया जिसने नमक आंदलन वो हैं मेरे गांधी जी

अंग्रेज़ो को लोहा मनवाया और छीना अपना भारत
सादगी की नयी रीत चलायी वो हैं मेरे गांधी जी

उपद्रव छोर अहिंसा से दिलवाई आज़ादी
जिसने सम्पूर्ण अधिकार दिलवाया वो हैं मेरे गांधी जी

शत्रु  को जिसने धूल चटायी और लिया अपना सम्मान
विदेशों में भी जिसके परचम लहराए वो हैं मेरे गांधी जी

विश्व को एक एहसास दिलाया इंसानियत को आम कराया
प्रतिशोध  का जिसने है पाठ मिटाया वो  हैं मेरे गांधी जी

किया समझोता कभी ना खुद से और सबको दिया सम्मान
हर जर्रे में जिसकी गूंज है जुन्जी वो हैं मेरे गांधी जी

Sarfu


No comments:

Post a Comment

Teacher’s Day Memories – A Journey from Village to Infinity

Teacher’s Day Memories – A Journey from Village to Infinity It was the year 1997. I was a young boy in my native village, full of curiosity...