My Blog List

Wednesday, 20 July 2016

आधुनिक हामिद

ऐसा नहीं की अब कोई हामिद नहीं जिसकी ईद प्रेम चंद जी ने दुनिया को बताई थी। असल तो ये है की अब कोई वैसा स्वानेह निगार न रहा। अब तो केवल चेतन भगत टाइप ही बचे हैं। या यूँ कहलें ली अब शायद वो हामिद बड़ा होगया होगा और चेतन की नावेल में जो अश्लील हरकत करता हुवा नौजवान पाया जाता है वो हामिद का बिगड़ा हुवा रूप हो। या हामिद कहीं दूर चला गया। या फिर आज हमारे सोसाइटी में कई हामिद हो गयें इसलिए सबके ईद का वर्णन करने से अच्छा है हाफ गर्लफ्रेंड टाइप स्टोरी को कवरेज दे दिया जाये। बाजार  की मांग पे लिखा जाने वाला अदब भी बाजारू ही हो जाता है।

No comments:

Post a Comment

Teacher’s Day Memories – A Journey from Village to Infinity

Teacher’s Day Memories – A Journey from Village to Infinity It was the year 1997. I was a young boy in my native village, full of curiosity...